
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की लखनऊ शाखा ने शुक्रवार को एक बड़े सर्च एंड सीज़र ऑपरेशन को अंजाम देते हुए ग्राम भौकापुर, लखनऊ स्थित अमेज़न वेयरहाउस पर छापेमारी की। इस दौरान बिना अनिवार्य प्रमाणन के ऑनलाइन बेचे जा रहे उत्पादों की एक बड़ी खेप जब्त की गई। यह कार्रवाई बीआईएस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में की गई और छापेमारी के दौरान शिकायत सही पाई गई।
बीआईएस की छापेमारी में VGRASSP INDIA LLP, Tech Vision International Private Limited, और Evergreen Enterprises जैसी कंपनियों के उत्पाद जब्त किए गए। इन उत्पादों में मुख्य रूप से खिलौने और हैंड ब्लेंडर शामिल थे। भारतीय मानक ब्यूरो के नियमों के अनुसार, यह उत्पाद अनिवार्य प्रमाणन (Mandatory Certification) की श्रेणी में आते हैं, लेकिन इन्हें बिना किसी प्रमाणन के अमेज़न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचा जा रहा था।
यह छापेमारी बीआईएस के वरिष्ठ निदेशक सुधीर बिश्नोई के दिशा निर्देशन में की गई। उन्होंने इस कार्रवाई के लिए दो टीमें गठित की, जिनकी निगरानी उन्होंने स्वयं की। पहली टीम का नेतृत्व निदेशक चंद्रकेश सिंह और उपनिदेशक जितेश कुमार ने किया। दूसरी टीम का नेतृत्व उपनिदेशक प्रणय अभय जैन और उपनिदेशक सुयश पांडेय ने किया। साथ ही इस अभियान की टीम में बीआईएस के ए के शर्मा, राजकुमार कश्यप, शांतनु राज आदि भी शामिल रहे।

दोनों टीमों ने मिलकर अमेज़न वेयरहाउस में छानबीन और जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया। मौके पर बड़ी मात्रा में बिना प्रमाणन वाले, अमानक और उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए जोखिम भरे उत्पाद पाए गए।
बीआईएस के वरिष्ठ निदेशक सुधीर बिश्नोई ने छापेमारी टीम की सराहना करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कार्रवाई थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय मानक ब्यूरो किसी भी तरह के गैर-मानक और बिना प्रमाणन वाले उत्पादों की बिक्री को सख्ती से रोकेगा।
बीआईएस की इस कार्रवाई से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिना प्रमाणन बिक रहे उत्पादों के खिलाफ सख्त संदेश गया है। अधिकारीयों ने संकेत दिया कि भविष्य में भी ऐसे अभियानों को जारी रखा जाएगा ताकि बाजार में केवल प्रमाणित और सुरक्षित उत्पाद ही उपभोक्ताओं तक पहुंच सकें।