ब्रेकिंग:

उप मुख्यमंत्री मौर्य की अध्यक्षता में राजा जैतसिंह एवं मां पन्नाधाय के बलिदान को समर्पित जयंती समारोह सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गौतमबुद्धनगर : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा रविवार जनपद गौतमबुद्धनगर भ्रमण के दौरान आम्रपाली इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राम बंबावड़ दादरी में पहुंचकर राजा जैतसिंह की 310वीं जयंती एवं मां पन्नाधाय की 535वीं जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप सम्मिलित हुये। इस अवसर राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर, सांसद लोकसभा अमरोहा चौधरी कवर सिंह तवंर, विधायक दादरी तेजपाल नागर, विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह, विधायक लोनी नंद किशोर गुर्जर, विधायक नकुड़ कीरत सिंह, विधायक गंगोह मुकेश चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष हापुड़ रेखा रानी एवं राजा नैन सिंह ट्रस्ट के अध्यक्ष व सदस्यगण द्वारा उप मुख्यमंत्री को सामुहिक रूप से फूलमाला पहनाकर एवं पगड़ी बॉंधकर भव्य स्वागत किया तथा उनके जीवन परिचय पर लेखन चित्र भी भेंट किया गया।

उप मुख्यमंत्री ने आयोजित जयंती समारोह में विरांगना मां पन्नाधाय के बलिदान की अमर गाथा का विस्तार से वर्णन करते हुये राजा जैतसिंह, मां पन्नाधाय, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू के बलिदान जयंती पर एवं डा0 राम मनोहर लोहिया की जन्म जयंती पर नमन किया। उन्होंने कहा कि हमें वीर शहीदों के बलिदानों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को कभी नहीं भूलना चाहिए क्योंकि उन्होंने जो दर्द, कष्ट और विपरीत परिस्थितियॉ झेली है, उन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के साथ सरकार चल रही है। उन्होंने जनसामान्य को केन्द्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के सम्बन्ध बताते हुये बधाई दी । आयोजित जयंती समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पॉच महिलाओं को उप मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा, डीसीपी रवि शंकर निम, शक्ति मोहन अवस्थी, सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानन्द मिश्र, उप जिला अधिकारी अनुज नेहरा एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

हत्या, लूट एवं बलात्कार के प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक और महिला की गोली मार कर हत्या

मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ : राजधानी में गुण्डे बदमाशों से पुलिस पस्त हो गयी है। हत्या, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com