
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का प्रतिष्ठित सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ अपने भव्य और यादगार फिनाले की ओर बढ़ रहा है। इस सीज़न की संगीतमय यात्रा ‘ग्रैंडेस्ट 90’ज नाइट’ के साथ अपने शिखर पर पहुंचेगी, जिसमें बॉलीवुड संगीत के स्वर्ण युग का जश्न मनाया जाएगा। इस खास रात में फाइनलिस्ट्स की एक से बढ़कर एक शानदार परफॉर्मेंसेस देखने को मिलेंगी, जहाँ जजों के पैनल में श्रेया घोषाल, बादशाह और विशाल ददलानी मौजूद रहेंगे।
फिनाले का सबसे बड़ा आकर्षण फाइनलिस्ट स्नेहा शंकर के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा, जब भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनियों में से एक, टी-सीरीज उन्हें करियर को डिफाइन करने वाला मौका देगी। टी-सीरीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने एक खास वीडियो के माध्यम से संदेश देते हुए स्नेहा की प्रतिभा की सराहना की और कहा, “स्नेहा शंकर को विशेष रूप से धन्यवाद्, आपने पूरे सीज़न दिल से गाया, मुझे आपकी सभी परफॉर्मेंसेस याद हैं।” स्नेहा की प्रतिभा और समर्पण को पहचानते हुए, उन्होंने आगे कहा, “आपने इंडस्ट्री के कई दिग्गजों के गाने गाए। आपके जुनून, मेहनत और लगन को देखते हुए, मैं आपको टी-सीरीज़ के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट ऑफर करना चाहता हूँ। टी-सीरीज़ परिवार में आपका स्वागत है!”
भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनियों में से एक से मिले इस अद्भुत ऑफर ने साबित कर दिया कि स्नेहा शंकर की प्रतिभा बेमिसाल है, और उनके लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा है।
तो देखना न भूलें ‘इंडियन आइडल 15’ का भव्य फिनाले, जहाँ संगीत, यादें और सपने एक साथ साकार होंगे। देखिए इस शनिवार और रविवार रात 8:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर, और बनिए इस ऐतिहासिक पल के गवाह !