
अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, अयोध्या : गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के गयासपुर से दशरथपुर संपर्क मार्ग के उच्चीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य का बुधवार शुभारंभ किया गया। त्रेता युग में भगवान राम के बनवास जाते समय प्रथम रात्रि विश्राम स्थल गौराघाट-गयासपुर को जोड़ने वाले इस मार्ग को क्षेत्र वासियों की मांग पर क्षेत्रिय विधायक अभय सिंह ने लोक निर्माण विभाग को चौड़ीकरण हेतु प्रस्ताव दिया था और उसी प्रस्ताव पर लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। यह मार्ग भगवान राम के मंदिर अयोध्या जाने के लिए एक बाईपास के रूप में बन जाएगा।
उल्लेखनीय है कि दशरथपुर से ग्यासपुर तक 6.2 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। वर्तमान में यह सड़क 3.75 मीटर चौड़ी है जो सात मीटर तक चौड़ी की जाएगी। प्रदेश सरकार ने मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष हेतु 3.61 करोड़ रुपये अवमुक्त कर दिए गए हैं।
गोसाईंगंज विधायक अभय सिंह ने दशरथपुर ग्यासपुर मार्ग के निर्माण के लिए दिए गए प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र वासियों को आवागमन बहुत ही आसानी होगी। यह मार्ग दशरथपुर से प्रारंभ होकर रामदासपुर, गौरा होते हुए रामबनगमन मार्ग को जोड़ता है। मार्ग के निर्माण के उपरांत क्षेत्रवासियों को रामनगरी अयोध्या, दर्शन नगर और आसपास के क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा।
मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के शुभारंभ के अवसर पर कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि, ग्राम सभा रामदासपुर के प्रधान प्रतिनिधि डिंपल सिंह सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे । इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे जिनमे राम प्रकाश सिंह, संतोष सिंह, अनुराग सिंह (सिंपू), समाजसेवी राजमोहन सिंह, पिंकू सिंह, अमन सिंह, गुरु प्रसाद निषाद, राम प्रकाश पाल, उत्तम सिंह, रामपाल सिंह, काले सिंह, समरजीत ओम प्रकाश, दीपू पांडेय एवम् आदि ग्रामीण उपस्थित रहे