ब्रेकिंग:

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय कुमार शर्मा ,सदस्य सचिव, उत्तर प्रदेश प्रदषूण नियत्रंण बोर्ड, लखनऊ द्वारा किया गया । उद्घाटन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉक्टर पी. कुंवर, निदेशक रिमोट सोर्सिंग एप्लीकेशन सेंटर, भपूेंद्र सिहं यादव, संयुक्त निदेशक सूचना एवम् डॉक्टर एम. एस. यादव, वैज्ञानिक एवम प्रभागाध्यक्ष मदृा संसाधन प्रभाग व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैडमिटंन चैम्पियनशिप का आयोजन बाबूराम यादव एजकुेशनल सोसायटी, उत्तर प्रदेश प्रदषूण नियत्रंण बोर्ड बैडमिटंन क्लब एवम रिमोट सोर्सिंग एप्लीकेशन सेंटर बैडमिटंन क्लब द्वारा कराया गया ।
मुख्य अतिथि अजय कुमार शर्मा ने अपील की, कि अभिभावक अपने बच्चों को आउटडोर गेम्स खेलने के लिए प्रेरित करें । आज के दौर में बच्चों को मोबाइल एवं लैपटॉप का उपयोग अधिक समय न करके, खेलों में अपनी प्रतिभागिता बढ़ानी चाहिए । उन्होंने ये भी कहा कि आउटडोर खेलो से व्यक्ति स्वस्थ रहता है एवम स्वस्थ व्यक्ति में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।

कार्यक्रर्यम का संचालन ऋषि राज शर्मा द्वारा किया गया । डॉक्टर एम. एस. यादव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया एवम अवगत कराया कि बाबूराम यादव बैडमिटंन चैंपियनशिप मेरे पिता स्वर्गीय बाबूराम यादव संस्थापक एवम प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज अलीगजं, एटा की स्मृति में कराई जाती है। स्वर्गीय बाबूराम यादव निर्धन एवम योग्य छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद भेजते थे एवम उनकी आर्थिक सहायता भी करते थे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर पी. कुंवर ने बैडमिटंन चैम्पियनशिप टूर्नामेंट कराए जाने पर डॉक्टर एम.एस. यादव की सराहना की एवं भविष्य में इस तरह के आयोजन प्रति वर्ष कराए जाने हेतु अनुरोध भी किया।

भपूेंद्र सिहं यादव, संयुक्त निदेशक सूचना ( सेवानिवृत्त ) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि उनके पिता स्वर्गीय
बाबूराम यादव बहुमुखी प्रतिभा के धनी एवम पिछड़े क्षेत्र में इंटर कालेज की स्थापना, उनकी दूरदर्शिता को दर्शाता है। यादव ने समस्त खिलाड़ियों एवम उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया !

ऋषि राज शर्मा द्वारा बताया गया कि बाबूराम यादव बैडमिटंन चैंपियनशिप का ये छठवा आयोजन है। चैंमपियनशिप के उद्घाटन में अजय कुमार शर्मा, डॉक्टर पी. कुंवर, भपूेंद्र सिहं यादव, डॉक्टर एम एस यादव, अमित सिन्हा प्रशासनिक अधिकारी, भानु सिंह, नरेंद्र कुमार, डॉक्टर विनीता व श्रीमती सुनीता आदि ने माल्यार्पण करके चैम्पियनशिप का शुभारम्भ किया ।

Loading...

Check Also

“दिल्ली मंडल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024” की शुरुआत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : सतर्कता जागरूकता सप्ताह सोमवार 28 अक्टूबर से 3 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com