ब्रेकिंग:

बाबा साहब सामाजिक चेतना, स्वच्छता और आत्मगौरव के अग्रदूत थे : नन्दी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज : उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के नैनी इंदलपुर में सम्मानित पार्टी स्वच्छता अभियान में सम्मिलित होते अम्बेडकर पार्क की साफ-सफाई की। डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा को स्नान कराया। इस दौरान दीप जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए डॉ. अम्बेडकर को नमन किया। इस अवसर पर आयोजित सभा में सम्मिलित हुए। इस दौरान प्रयागराज की पूर्व महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी भी मौजूद रहीं।

मंत्री नन्दी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जिसने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचारों को सार्थक किया है। भाजपा द्वारा बाबा साहब के सामाजिक समरसता के संदेश को आगे बढ़ाया जा रहा है। जबकि पिछली सरकारों ने बाबा साहब क्लै संविधान की उपेक्षा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ही डॉ. अम्बेडकर को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। बाबा साहब की जन्म जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया।

मंत्री नन्दी ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर आजीवन समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के सम्मान और अधिकारों के लिए लड़ते रहे। सबके साथ समान व्यवहार, समान न्याय व सबके पास समान अधिकार हो, इसके लिए बाबा साहब ने आजीवन संघर्ष किया।

पूर्व महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने बिना किसी भेदभाव, जात-पात के संविधान का निर्माण किया। आज हम सभी को प्राप्त समानता का अधिकार बाबा साहब की ही देन है। ऐसे महान व्यक्तित्व को स्मरण करना केवल एक परम्परा निर्वहन नहीं, बल्कि हमारे नैतिक दायित्वों का निर्वाह है।

बाबा साहब केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना, स्वच्छता और आत्मगौरव के अग्रदूत थे।

Loading...

Check Also

उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने राज्य स्तरीय ‘जय भीम पदयात्रा’ को दिखाई हरी झंडी

सूर्योदय भारत समाचार सेव, लखनऊ : प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने रविवार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com