ब्रेकिंग:

महाकुम्भ की समाप्ति पर रेल मंत्री वैष्णव ने प्रयागराज रामबाग पहुंचकर सभी रेलवे कर्मियों का हौसला बढ़ाया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : महाकुंभ के समापन पर माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार 27 फरवरी,2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे पूर्वोत्तर रेलवे के प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन पर महाकुम्भ-2025 के सफल आयोजन में सहायक वाराणसी मंडल के कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज रामबाग पहुंचकर सभी विभागों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी ने मिलकर शानदार काम किया है। इस अवसर पर अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड सतीश कुमार, महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर, मंडल रेल प्रबंधक /वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव समेत विभिन्न वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं मेला डयूटी कर्मचारी उपस्थित थे ।

इस दौरान रेल मंत्री ने प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि “यह महाकुम्भ हमारी आस्था और देश की एकता का बहुत बड़ा परिचायक है, सभी ने एक साथ मिलकर मेहनत किया है, मैं सभी को धन्यवाद देने आया हूं।”
रेल मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया जिनके नेतृत्व में इतना बड़ा आयोजन संपन्न हुआ। मंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी को शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद दिया तथा बताया कि रेलवे ने 17,000 से अधिक ट्रेनें चलाई तथा करीब साढ़े 4 से 5 करोड़ श्रद्धालुओं को महाकुम्भ तक लाने ले जाने का काम किया।”सभी ने बहुत मेहनत की है, रेलवे बोर्ड, महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबन्धक, रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी, राज्य पुलिस सभी ने एकजुट होकर काम किया है। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्रियों के समर्थन से समस्याओं का त्वरित समाधान हुआ ।

भारतीय संस्कृति के इस महापर्व में श्रद्धा भक्ति एवं समरसता के महापर्व में जिस तरह से सभी ने एक होकर काम किया वः हमारी सभ्यता की संस्कृति की एक बड़ी विरासत है । जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लगातार मेहनत और कुम्भ मेले के आयोजन में सहायता करने वाले सभी मंत्रियों को मैं धन्यवाद देता हूँ । मैं रेलवे कर्मचारियों को भी धन्यावद करता हूँ जिन्होंने दिन रात एक करके जिस मेहनत के साथ काम किया,जिस श्रद्धा भाव एवं जिस सेवा भाव से कार्य किया वह सराहनीय है । प्रधानमंत्री एक बात हमेशा कहते थे कि महाकुम्भ में जो श्रद्धालु आ रहे हैं उनसे श्रद्धा भाव से जुड़ना है, सेवा भाव से जुड़ना है, उन्हें पैसेंजर्स या भीड़ की तरह नहीं देखना है, हमें यह सोचना है कि जो श्रद्धा और भक्ति की भावना के साथ आए हैं उनकी श्रद्धा और भक्ति में हम किस प्रकार से सेवा का भाव मिलाएं । इस दौरान रेलवे में कई नई चीजे हुई, नये इनोवेशन हुए, जिसके लिए पिछले ढाई वर्षो से जो रेलवे टीम ने मेहनत की है उसके लिए रेलवे बोर्ड मेम्बर्स और रेलवे की टीम को धन्यवाद करता हूँ ।

महाकुम्भ की समाप्ति पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज रामबाग पहुंचकर सभी रेलवे कर्मचारियों एवं अधिकारियों एवं मीडिया बंधुओं से बातचीत कर जानकारी साझा की।

Loading...

Check Also

छात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है : विशाख जी, जिलाधिकारी लखनऊ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस द्वारा विद्यालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com