
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेल अधिकारियों/कर्मचारियों के मानसिक कल्याण के लिए आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा शुक्रवार दिनांक 07.03.2025 को उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा समय-समय पर अपने अधिकारियों व कर्मचारियों के मानसिक कल्याण के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जाती रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्यालय के सभागार में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा “नो योर माइंड” (अपने मन को जाने) शीर्षक से एक ध्यान सत्र का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में महाप्रबंधक अमिताभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यशाला आर्ट ऑफ लिविंग के मुख्य प्रशिक्षक विवेक बंसल के दिशा निर्देशों में आयोजित हुआ। बंसल पिछले 20 वर्षों से आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े हुए हैं तथा 20 राज्यों के कईं सरकारी और गैर सरकारों संस्थानों में लगभग 6 हजार संगोष्ठियों का आयोजन करा चुके हैं। बंसल के साथ मुकेश मालव, सुश्री अमिता, आलोक दीक्षित एवं अन्य प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे।
ध्यान सत्र में रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विभिन्न क्रियाएं और प्राणायाम करवाये गए जिसका उद्देश्य ऊर्जा प्रवाह और मानसिक परिवर्तन को महसूस कर मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करना था।
इस कार्यशाला में महाप्रबंधक के साथ प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी पी.के. सिंह तथा मुख्यालय के कईं अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।