ब्रेकिंग:

सेना भर्ती कार्यालय, बरेली के अंतर्गत आनेवाले जिलों के लिए सेना भर्ती रैली फतेहगढ़ में 20 जुलाई से……..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सेना भर्ती कार्यालय बरेली की अग्निवीर भर्ती रैली 20 जुलाई 2023 उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ छावनी में शुरू होने वाली है। “सर्वश्रेष्ठ को चुनने” के उद्देश्य से रैली का आयोजन मुख्यालय भर्ती क्षेत्र लखनऊ तथा स्टेशन कमांडेंट, फतेहगढ़ छावनी और नागरिक प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है I

अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क, स्टोर कीपर (टेक्निकल), टेक्निकल और ट्रेड्समैन पद के लिए उपयुक्त 10000 शॉटलिस्टेड उम्मीदवारों उत्तर प्रदेश के बारह जिलों अर्थात हरदोई, पीलीभीत, सीतापुर, बरेली, बहराईच, बलरामपुर, बदांयू, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, संभल, शाहजहाँपुर और श्रावस्ती के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन सीईई उत्तीर्ण कर ली है और उन्हें दूसरे चरण का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है, वे फतेहगढ़ में होने वाली भर्ती रैली में भाग लेने के पात्र हैं। इच्छुक उम्मीदवार को प्रवेश पत्र पर उल्लिखित तिथियों और समय के अनुसार स्वर्गीय ब्रहमा दत्त द्विवेदी स्टेडियम पर एकत्र होने की सलाह दी जाती है।

संबंधित जिलों के लिए रैली कार्यक्रम निम्नलिखित हैं :-
• 20 जुलाई 2023 – फर्रुखाबाद।
• 21 जुलाई 2023 – बरेली।
• 22 जुलाई 2023-हरदोई।
• 23 जुलाई 2023 – बदायूँ।
• 24 जुलाई 2023 – संभल।
• 25 जुलाई 2023-पीलीभीत एवं सीतापुर।
• 26 जुलाई 2023 – शाहजहाँपुर और बहराईच।
• 27 जुलाई 2023-लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती और बलरामपुर।
• 28 जुलाई 2023 – अग्निवीर (टेक्निकल और अग्निवीर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल)(सभी जिले जो एआरओ बरेली के अधिकार क्षेत्र में आते हैं I

• 29 जुलाई 2023 – अग्निवीर (ट्रेड्स मेन आठवी एवं दसवी)(सभी जिले जो एआरओ बरेली के अधिकार क्षेत्र में आते हैं I

भाग लेने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की वे अधिसूचना में उल्लिखित सभी दस्तावेजों की मूल प्रति आपने साथ रखें और एजेंटो और दलालों के जाल में न फसने की चेतावनी दी जाती है I भारतीय सेना योग्य उम्मेदवारों की शारीरिक और चिकित्सीय फ़िटनेस में प्रदर्शन ही मायने रखता है I

Loading...

Check Also

त्यौहार स्पेशल गाड़ियों के संचलन हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस – छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा के त्यौहार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com