सूर्योदय भारत समाचार सेवा : अनुराग्यम की तरफ से इंदौर की सुप्रसिद्ध कवियत्री सुशी सक्सेना को उनके हिंदी साहित्य में योगदान के लिए वंदे मातरम अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके लिए उन्होंने अनुराग्यम के संस्थापक आदरणीय श्री सचिन चतुर्वेदी को हार्दिक धन्यवाद कहा। कवियत्री सुशी सक्सेना की रचनाओं का मुख्य विषय ज्यादातर प्रेम होता है। फिलहाल बहुत जल्दी उनकी नई पुस्तक महानायक आने वाली है जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के क्रियाकलापों पर आधारित है। उनकी पुस्तकों की रचनाएं पाठकों के द्वारा सराही गईं, उनकी रचनाएं विभिन्न पत्रिकाएं, समाचार पत्र, सोशल मीडिया के विभिन्न पटल पर अक्सर प्रकाशित होती रहती है।
रसायन विज्ञान में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट सुशी सक्सेना की शिक्षा दीक्षा वैसे तो विज्ञान विषय में हुई, परंतु साहित्य सृजन में उनकी विशेष रुचि शुरू से ही रही है। और लगातार साहित्य सृजन में रत हैं। सुशी सक्सेना मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के बांदा जिले से हैं परन्तु वर्तमान में इंदौर मध्यप्रदेश में रह रही हैं । वे पेशे से एक वेवसाईट में क्रिएटिव राइटर हैं। और विज्ञापन एजेंसियों के लिए जिंगल लिखती हैं। प्रेम पर जैसी सरल मनोभाव सुशी सक्सेना अपनी कविता में व्यक्त करती है जो सीधे पाठक को अपने दिल से जोड़ती हैं।