सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा घोषित आवास विकास एवं सिंचाई विभाग अवर अभियंता भर्ती परीक्षा के अंतिम परिणाम में लखनऊ – मलिहाबाद के खंडसरा गांव निवासी सेवानिवृत्त दिनेश शंकर अवस्थी की लाडली बेटी अंकिता अवस्थी का सिंचाई विभाग में अवर अभियंता पद पर चयन होने से पैरेंट्स के साथ परिवार गौरवांवित महसूस कर रहा है।
अंकिता अवस्थी को लोकभवन लखनऊ में जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने नियुक्ति पत्र देकर हौसला अफजाई की।
अंकिता के पिता दिनेश शंकर अवस्थी आवास विकास परिषद में सर्वेयर पद से सेवानिवृत हो चुके हैं। बेटी की कामयाबी पर दिनेश जी ने कहा कि मेरी बेटी कई परीक्षाओं में अंतिम परिणाम में कुछ अंको से चयन में वंचित हो जाती थी, यही नहीं कुछ परीक्षाओं में अंतिम चयन के बाद भर्ती कोर्ट केस में चली गई। लेकिन मेरी बेटी ने आत्मविश्वास नहीं खोया। मुझे अपनी लाडली बेटी के धैर्य और सतत परिश्रम से मिली इस सफलता पर गर्व है।
अंकिता अवस्थी ने राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया और उसके बाद अवर अभियंता भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुट गई। अंकिता की छोटी बहन एकता अवस्थी बीपीएससी परीक्षा द्वारा चयनित शिक्षिका पद पर कार्य है। जबकि भाई शिवम अवस्थी सिविल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा कर रहा है।
अंकिता की सफलता पर शिक्षक रवि शंकर वर्मा , अरहम सिद्दीक , अंब्रीस श्रीवास्तव, सहेली दीपा मेहता और नवीन वर्मा ने बधाइयां दीं ।