ब्रेकिंग:

पशुधन मंत्री ने काजी खेड़ा में गोवंशों को दुर्घटना से बचाव हेतु रेडियम पट्टी वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने बुधवार ग्राम काजी खेड़ा, विकास खण्ड गोसाईगंज, लखनऊ में गोवंशों को दुर्घटना से बचाव हेतु रेडियम पट्टी वितरण कार्यक्रम गौ-पूजन के साथ गाय को रेडियम पट्टी पहनाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके साथ ही प्रदेश के सभी राजमार्गों के समीप स्थित ग्रामों में पशुपालकों के पशुओं/गोवंशों के गले में रेडियम पट्टी पहनाये जाने का कार्य प्रारंभ हो गया। उन्होंने मंच से ही ग्राम काजी खेड़ा में 1.80 करोड़ की लागत से वृहद गो संरक्षण केन्द्र की स्थापना कराये जाने की घोषणा भी की।

पशुधन मंत्री ने पशुपालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा 05 अन्य समन्वयकारी विभागों यथा-ग्राम विकास विभाग, नगर विकास विभाग, राजस्व विभाग, पंचायतीराज विभाग एवं गृह विभाग के सहयोग से सड़कों के समीप स्थित ग्रामों में गोवंश तथा अन्य पशुओं के गले में रेडियम पट्टी लगाये जाने का कार्य चरणबद्ध ढंग से किया जायेगा।

सिंह ने कहा कि 20वीं पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 1184494 निराश्रित गोवंश को संरक्षण करने हेतु वृहद गो संरक्षण केन्द्रों, अस्थायी गो आश्रय स्थलों तथा कान्हा गो आश्रय स्थल की स्थापना किये जाने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 6743 अस्थायी गो आश्रय स्थल, 372 वृहद गो संरक्षण केन्द्र, 306 कांजी हाऊस एवं शहरी क्षेत्र में 293 कान्हा गो आश्रय स्थल सहित कुल 7714 गो आश्रय स्थलों में 1252338 निराश्रित गोवंश संरक्षित है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहभागिता योजनान्तर्गत 105139 इच्छुक लाभार्थियों को 162625 निराश्रित गोवंश सुपुर्द किये गये हैं। गोवंशों तथा गो आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों के भरण-पोषण पर सरकार प्रतिदिन लगभग धनराशि रू0-07.00 करोड व्यय कर रही है।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान, विशेष सचिव पशुधन, देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, सहित बड़ी संख्या पशुपालक उपस्थित थे।
Loading...

Check Also

राजस्थान के गांधीनगर जयपुर, जयपुर, भरतपुर, जैसलमेर, उदयपुर स्टेशनों के आधुनिकीकरण का कार्य प्रगति पर : रेल मंत्री वैष्णव, लोकसभा में

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / जयपुर : लोकसभा सत्र के दौरान सांसद श्रीमती …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com