मुंबई। आलिया भट्ट अपने हॉलीवुड डेब्यू ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शूटिंग के लिए घर से निकलते ही एक्ट्रेस ने अपनी एक फोटो शेयर की।
बता दें कि आलिया नेटफ्लिक्स के हार्ट ऑफ स्टोन का हिस्सा होंगी, जिसमें कोई और नहीं बल्कि वंडर वुमन स्टार गैल गैडोट और 50 शेड्स ऑफ ग्रे फेम जेमी डोर्नन होंगे।
हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग के लिए रवाना होते ही आलिया भट्ट ने फैंस एक सेल्फी शेयर की और लिखा, “और मैं अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए जाती हूं !!!! फिर से एक बार न्यूकमर की तरह महसूस कर रही हुं – बहुत नर्वस !!!! विश मी लकक्कक्क”।
फोटो में आलिया ब्लैक टॉप में अपनी कार की पिछली सीट पर बैठी नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा और हूप ईयररिंग्स पहना हुआ है। हालांकि इस दौरान वह अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शुरुआत करने के लिए काफी एक्साइटेड भी दिखीं।