ब्रेकिंग:

महाकुम्भ में पहुंचे अखिलेश, संगम में लगायीं 11 डुबकी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज. यूपी के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को प्रयागराज पहुंचे. अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इससे पहले उन्होंने मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में स्नान किया था. इस मौके पर सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि लोग अपनी व्यक्तिगत आस्था के साथ यहां आते हैं. मैंने 11 पवित्र डुबकी लगाई. विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. जिस दिन मैंने हरिद्वार में डुबकी लगाई वह दिन एक त्योहार था. आज मुझे यहां पवित्र स्नान करने का अवसर मिला.

सांसद अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सरकार में बैठे लोगों को इस आयोजन को खेल का आयोजन नहीं बनाना चाहिए. मैंने देखा है कि वृद्ध लोग जो विभिन्न स्थानों से आ रहे हैं, उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहां इस तरह का आयोजन होना चाहिए था प्रबंधन ऐसा कि किसी को कोई परेशानी न हो. प्रयागराज महाकुंभ में विपक्षी नेताओं के न पहुंचने पर लगातार उठ रहे सवालों थे. अब अखिलेश ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संगम में स्नान कर भाजपा पर पलटवार किया है.

इससे पहले सीएम योगी पूरे कैबिनेट के साथ आस्था की डुबकी लगा चुके है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में एक विशेष कैबिनेट बैठक आयोजित करने के बाद अपनी कैबिनेट के साथ गंगा तट पर पहुंचे थे और गंगा पूजन किया. 

Loading...

Check Also

अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया……

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्य, शिक्षिकाओं, कर्मचारियों और …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com