
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा मंगलवार राजकीय कृषि प्रक्षेत्र रहीमाबाद लखनऊ का भ्रमण /निरीक्षण किया गया, प्रक्षेत्र पर लगी चना, मटर, सरसों, मसूर एवं गेहूं की फसल का अवलोकन करने के साथ प्रजाति से लेकर बुवाई के समय, उर्वरक प्रयोग तथा सिंचाई के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई और निर्देशित किया गया कि प्रक्षेत्र पर आदर्श प्रक्षेत्र की सारे संसाधन उपलब्ध है, सभी सुविधा प्रदेश सरकार के द्वारा दी गयी हैं, लेबलिंग का कार्य, मेडबंदी, ऊसर का उपचार भी किया गया है, खलिहान, गोदाम सभी व्यवस्था कर दिया गया है, अब इस फॉर्म को मॉडल के रूप में आदर्श फॉर्म के रूप में यहां के सभी फसलों की उत्पादकता होनी चाहिए।
प्रक्षेत्र प्रबंधक राम तेजा यादव को कठोर निर्देश दिए गए। अपर कृषि निदेशक अमरनाथ मिश्रा को आने वाले खरीफ के लिए अग्रिम रूप से प्रोग्राम बनाकर अभी से कार्य करने को कहा गया, योजना बना लें किस फील्ड में किस खंड में कौन सी फसल लगानी है, किस एरिया में दलहन लिया जाना है किस फील्ड पर में तिलहन लिया जाना है, किस फील्ड में में धान लिया जाना है सबका नियोजन पूर्व से ही तैयार करें और समय समय पर प्रक्षेत्र को मॉनिटर करते हुए आदर्श प्रक्षेत्र के रूप इसकी उत्पादकता प्राप्त करें, शिथिलता किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं होगी।
भ्रमण के समय अनिल कुमार पाठक संयुक्त कृषि निदेशक लखनऊ मण्डल, डा आशुतोष कुमार मिश्र संयुक्त कृषि निदेशक उर्वरक उर्वरक, जिला कृषि अधिकारी लखनऊ तेग बहादुर सिंह भी उपस्थित रहे।