
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : उत्तर रेलवे और रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (RITES) के बीच पांच स्टेशनों नई दिल्ली, आनन्द विहार ट., गाज़ियाबाद, अयोध्या और वाराणसी पर भीड़ प्रबंधन योजना और होल्डिंग एरिया से संबंधित परामर्श के लिए एक समझौता (MoU) किया गया है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इस काम की गति तेज़ है और रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (RITES) के विशेषज्ञों व रेलवे अधिकारियों के बीच इन स्टेशनों पर फील्ड विज़िट और चर्चा लगातार चल रही है।