
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गुरुग्राम : एक निजी एयरलाइन में कार्यरत महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि गुरुग्राम स्थित एक अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान वहां के एक कर्मचारी ने उन पर यौन हमला किया. मीडिया के मुताबिक यह घटना छह अप्रैल की है.
ख़बर के मुताबिक़ महिला की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में सोमवार को एफ़आईआर दर्ज कर ली है.
अस्पताल प्रशासन ने मीडिया को बताया कि वो जांच में पूरा सहयोग कर रहा है. उसने इस मामले से संबंधित सीसीटीवी फ़ुटेज पुलिस को दे दिए हैं.
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया, “सदर पुलिस स्टेशन में पीड़िता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया.”
गुरुग्राम पुलिस अपराधी की पहचान के लिए अस्पताल के सीसीटीवी फ़ुटेज की जांच कर रही है.