सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / नई दिल्ली : आज सोमवार को भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (IRMS) के द्वितीय बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारी भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान (IRITM) में अपनी सेवा ज्वाइन कर के भारतीय रेल में शामिल हुए। इस अवसर पर भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान (IRITM) के अपर महानिदेशक (ADG IRITM) और संस्थान के संकाय सदस्य इस मौके पर उपस्थित थे।
भारतीय रेलवे के लिए एक अति-महत्वपूर्ण क्षण में, भारतीय रेलवे प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण कदम की ओर संकेत करते हुए 81 IRMS अधिकारियों के इस प्रारंभिक प्रबंधन ग्रुप ने रेलवे की अपनी प्रशिक्षण – यात्रा में शुरुआत की।
अपर महानिदेशक (ADG IRITM), संजय त्रिपाठी, अपने स्वागत सम्बोधन में, IRMS के परिवीक्षाधीन अधिकारियों को पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में नियमित शिक्षा और अनुशासन के परम महत्व पर बल दिया | उन्होंने इन अधिकारियों को स्मरण कराया की उन्हें भारतीय रेलवे और राष्ट्र की सेवा करने के लिए समर्पित रहना है | अपर महानिदेशक महोदय ने उन्हें शिक्षा और आत्म-सुधार के लिए जीवन भर प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान को शिक्षा में उत्कृष्टता के प्रति अटल समर्पण के लिए व्यापक रूप से जाना जाता है। स्मरण हो कि कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन के ऑडिट में IRITM को “अति-उत्कृष्ट” आंका गया है और कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन के द्वारा संस्थान को चार सितारा केंद्रीकृत प्रशिक्षण संस्थान का दर्जा दिया गया है।
ज्ञात रहे कि प्रशिक्षण में भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (IRMS) के नव-नियुक्त अधिकारियों को रेलवे कार्य और सामान्य प्रबंधन से संबंधित विभिन्न विषयों की व्यापक प्रशिक्षण और शिक्षा प्राप्त होगी। इस व्यापक प्रशिक्षण से उन्हें भारतीय रेलवे नेटवर्क का प्रबल चुनौतियों और महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का सामना करने के लिए तैयार किया जाएगा। उनकी प्रशिक्षण यात्रा में रेलवे उद्योग की नवाचार और उच्चतम प्रौद्योगिकियों और उद्योग के श्रेष्ठ अभ्यासों का संरेखित मिश्रण शामिल होगा।
यह क्षण इन प्रशासनिक अधिकारियों के लिए एक आशापूर्ण और परिवर्तनात्मक अध्याय की शुरुआत की है, जो भारतीय रेलवे के निरंतर सफलता और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
भारतीय रेल प्रबंधन सेवा -द्वितीय बैच के प्रशासनिक अधिकारियों ने आईआरआईटीएम में रेल सेवा ज्वाइन की
Loading...