ब्रेकिंग:

आदित्य के ‘कम फॉल इन लव – द डीडीएलजे म्यूजिकल’ शो में जेना पंड्या और एशली डे मुख्य भूमिकाओं में

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे (डीडीएलजे) पर आधारित नई म्यूजिकल कॉमेडी कम फॉल इन लव- द डीडीएलजे म्यूजिकल में थिएटर के मशहूर कलाकार जेना पंड्या और एशली डे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे। इस म्यूजिकल शो में जेना पंड्या सिमरन और एशली डे रॉग (रॉजर) की भूमिका निभाएँगे।

1995 से अब तक बिना रुके चल रही डीडीएलजे की ऐतिहासिक विरासत

डीडीएलजे भारतीय सिनेमा की सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म है, जो 1995 से मुंबई में लगातार सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। इसी ऐतिहासिक प्रेम कहानी पर आधारित कम फॉल इन लव- द डीडीएलजे म्यूजिकल का निर्देशन आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं।

ब्रिटेन में होगा ग्रैंड प्रीमियर

इस भव्य शो का यूके प्रीमियर 29 मई, 2025 को मैनचेस्टर ओपेरा हाउस में होगा और इसका मंचन 21 जून, 2025 तक चलेगा।

कलाकारों की खास प्रतिक्रिया
जेना पंड्या (भांगड़ा नेशन, मम्मा मिया) ने अपनी भूमिका पर उत्साह जाहिर करते हुए कहा, “कम फॉल इन लव- द डीडीएलजे म्यूजिकल में सिमरन का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। यह एक ऐसी कहानी है, जो अनगिनत लोगों के दिलों से जुड़ी हुई है। मूल फिल्म भारत की सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा बन चुकी है और इस कहानी को मंच पर जीवंत करना मेरे लिए गर्व की बात है।”

एशली डे (एन अमेरिकन इन पेरिस, डायनेस्टी) ने कहा, “यह शो एक सच्ची रोमांटिक कॉमेडी है। इसकी स्क्रिप्ट बेहद मजेदार और दिल को छू लेने वाली है। मुझे इस कहानी की सबसे खास बात यह लगी कि इसमें दो संस्कृतियाँ अपने मूल्यों को बनाए रखते हुए एक-दूसरे को अपनाती हैं। इस शो का संगीत थिएटर और पंजाबी पॉप का ऐसा अद्भुत मेल है, जो मैंने पहले कभी स्टेज पर नहीं देखा। यह शो परिवार, प्रेम, सहानुभूति और सच्चे प्यार के लिए लड़ने की कहानी कहता है। आज की दुनिया में यह संदेश पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।”

दमदार कलाकार और उनकी उपलब्धियाँ
जेना पंड्या ने हाल ही में भांगड़ा नेशन नामक नए म्यूजिकल में शानदार प्रदर्शन किया था और इससे पहले वे मम्मा मिया में सोफी की भूमिका निभा चुकी हैं।

एशली डे नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय सीरीज़ डायनेस्टी में कॉलिन मैकनॉटन की भूमिका में नजर आ चुके हैं। उन्होंने 42वीं स्ट्रीट, फनी गर्ल, हाई स्कूल म्यूजिकल, मेरी पॉपिन्स जैसे कई ब्रॉडवे और वेस्ट एंड थिएटर प्रोडक्शंस में मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं।

संगीत और भव्य निर्माण

कम फॉल इन लव- द डीडीएलजे म्यूजिकल शो के लिए 18 नए अंग्रेजी गाने तैयार किए गए हैं। संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर (विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी) ने इस म्यूजिकल शो के लिए संगीत तैयार किया है। गीत और संवाद नेल बेंजामिन (मीन गर्ल्स, लीगली ब्लॉन्ड) ने लिखे हैं। कोरियोग्राफी रॉब एशफोर्ड (टोनी, ओलिवियर और एमी अवॉर्ड विजेता) ने की है, जबकि भारतीय नृत्य निर्देशन श्रुति मर्चेंट ने किया है। इस नाटक की भव्यता को संवारने के लिए डेरेक मैकलेन (सेट डिज़ाइन), जाफी वेडमैन (लाइटिंग डिज़ाइन), टोनी गायल (साउंड डिज़ाइन), अखिला कृष्णन (वीडियो डिज़ाइन), और बेन होल्डर (संगीत निर्देशन) जैसे दिग्गज कलाकार जुड़े हुए हैं।

भारतीय सिनेमा की सबसे प्रिय प्रेम कहानी अब ब्रॉडवे स्टेज पर जीवंत होगी। तो फिर संस्कृतियों का संगम, प्रेम का उत्सव और एक अनोखा संगीतमय अनुभव देखने के लिए तैयार हो जाइए।

Loading...

Check Also

एलन मस्क वाले अमेरिकी कार्यदक्षता विभाग ने भारत के लिए 2.1 करोड़ डॉलर के ‘चुनावी आवंटन’ को किया रद्द

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / न्यूयॉर्क : अरबपति एलन मस्क के नेतृत्व वाले …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com