ब्रेकिंग:

गुजरात विद्यापीठ के अकादमिक दल एवं बेसिक शिक्षा के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने ग्रामोदय कैंपस का किया भ्रमण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : गुजरात विद्यापीठ अहमदाबाद के अकादमिक दल ने मंगलवार भारतरत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की संचालित गतिविधियों को समझा। रजत जयंती भवन सभागार में योग विभाग, गुजरात विद्यापीठ अहमदाबाद से आए दल ने कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा से भेंट कर अपने शैक्षणिक भ्रमण के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इसके पूर्व दल ने ग्रामोदय परिसर स्थित विभिन्न संकायो एवं ग्राम दर्शन प्रकल्प का भ्रमण कर नवाचारी गतिविधियों को देखा और प्रशंसा की। योग विभाग की ओर से विभाष चंद्र एवं डॉ अशोक दुबे ने संयोजन किया।

बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने ग्रामोदय कैंपस का किया भ्रमण

मंगलवार को बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के चित्रकूट धाम और झांसी मंडल के एडी (बेसिक) के नेतृत्व में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण कर गतिविधियां देखीं। ग्रामोदय कैंपस में नव स्थापित ग्राम दर्शन प्रकल्प को देखकर नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रसन्नता जताई। अकादमिक भ्रमण पर आए अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने क्लीन एंड ग्रीन कैंपस को रुचि पूर्वक देखा। ग्राम दर्शन में स्थापित ग्राम्य संस्कृति पर केंद्रित सामग्री और निष्प्रयोज्य सामग्री से निर्मित सुंदर उपयोगी सामग्री को देखकर सभी बहुत प्रभावित हुए।

Loading...

Check Also

पूर्वोतर रेलवे के दूल्लहपुर-सादात रेल खण्ड पर दोहरी लाइन के विद्युतीकरण का हुआ निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोतर रेलवे के वाराणसी मंडल के औड़िहार -भटनी रेल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com