ब्रेकिंग:

लखनऊ मण्डल कार्यालय पर “मानव तस्करी और रेलवे सुरक्षा बल” विषयक एक दिवसीय सेमिनार आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त चन्द्र मोहन मिश्र, रेलवे सुरक्षा बल के निर्देशन में मंगलवार मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय लखनऊ के बहुउद्देशीय हाल में ’मानव तस्करी और रेलवे सुरक्षा बल’ विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमिनार में मुख्य वक्ता बबन प्रकाश, कॉनसलटेंट/बीबीए, नई दिल्ली द्वारा अपने सम्बोधन में विगत वर्ष-2024 के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा मानव तस्करों से कुल-22 बच्चों को रेस्कयू करने के बावत अच्छे कार्य के लिए सराहना की गयी। उन्होंने एक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पूरे भारत में मानव तस्करी के वर्तमान परिदृश्य और बच्चों को तस्करों से बचाने के दौरान अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं के साथ-साथ वर्तमान कानूनों के बारे में भी जानकारी दी। जोकि कार्य प्रणाली को और अधिक सुदृढ करने में सहायक होगी। उन्होंने इस सम्बंध में जे0 जे0 एक्ट एवं बीएनएस में वर्णित सम्बंधित धाराओं के विषय में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि ‘मानव तस्करी’ एक बहुत ही गम्भीर विषय है, इस पर रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस को बहुत ही सतर्क एवं सजग रहने की आवश्यकता है।
इससे पूर्व वरि0 मंडल सुरक्षा आयुक्त, चन्द्र मोहन मिश्र द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि सभी बल कर्मी स्टेशनों एवं ट्रेनों में ड्यूटी करते समय निगरानी रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा इस तरह की कार्यवाही करते हुए देखे जाने पर उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर सेमिनार में रवि शंकर सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल/लखनऊ, श्रीमती भूवनेश्वरी, निरीक्षक/यात्री सुरक्षा/लखनऊ के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेल पुलिस गोरखपुर एवं लखनऊ अनुभाग, उत्तर रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे के एन्टी ह्रयूमन ट्रेफिकिंग युनिट के विभिन्न रैंको के कुल 152 सदस्यों ने भाग लिया।

Loading...

Check Also

नगर आयुक्त ने किया सीएम ग्रिड योजना के कार्यों का निरीक्षण, तेजी से पूरा करने के दिए निर्देश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : शहर में चल रही सीएम ग्रिड योजना फेज-1 के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com