
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी ; पूर्वोत्तर रेलवे अपने कर्मचारियों को यात्री सेवा कार्यों में निपुण बनाने के साथ ही कार्य क्षमताओं को विकसित करने हेतु ‘कर्मयोगी मॉड्यूल’ में प्रशिक्षित किया है।
बुधवार बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 08 पर नई दिल्ली-बलिया सुपरफास्ट आने के समय पर एक 15 वर्षीय लड़की बेबी सोनी कुमारी जो किसी कारण रुष्ट होकर बिना बताये अपने माता-पिता का घर छोड़ आयी थी, उसे बनारस स्टेशन पर असमंजस व परेशान अवस्था में देखा गया । ड्यूटी पर तैनात चल टिकट परीक्षक (टीटीई) अमृत राय ने उससे पूछा तो उसके पास कोई वैध टिकट नहीं था । पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता एवं यह भी बताया कि वह अपने माता-पिता से नाराज होकर किसी को बिना बताए अपने घर से निकल आई है ।
उसके पिता का मोबाईल नम्बर लेने के बाद, उसके माता-पिता को (टीटीई) अमृत राय ने सूचित किया, उन्हें अपनी बेटी की कुशल मंगल होने की बात सुनकर राहत की सांस ली। लडकी के पिता वाराणसी आ रहे हैं। लडकी को फ़िलहाल रेलवे सुरक्षा बल ,बनारस पोस्ट पर महिला कांस्टेबल की अभिरक्षा में रखा गया जो पूरी तस्दीक करने के बाद लडकी को उसके पिता के सुपुर्दगी सुनिश्चित करेंगी ।