
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में एक बैठक में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्राथमिक क्षेत्र की भागीदारी मुख्य रूप से कृषि तथा उसके अनुषांगिक विभागों द्वारा अभी तक प्राप्त की गई उपलब्धियों तथा भावी रणनीति पर गहन समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन, उत्पादकता तथा किसानों को उनके उत्पाद का अधिक मूल्य दिलाने के लिए विभागों द्वारा किए गए कार्यों तथा आगामी समय के लिए बनाई गई रणनीति पर चर्चा की गई। समीक्षा मुख्य रूप से कृषि, गन्ना, पशुपालन, मत्स्य, उद्यान विभाग पर केंद्रित रही। बैठक में मुख्य रूप से उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का उपयोग कर उत्पादन बढ़ाने, फसलवार उत्पादन तथा उत्पादकता के लक्ष्य को स्पष्ट करने तथा गुड़ का मानकीकरण करने जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, मुख्यमंत्री के सलाहकार द्वय अवनीश अवस्थी तथा केवी राजू, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव कृषि रवींद्र, निदेशक मंडी, निदेशक उद्यान, निदेशक कृषि, निदेशक सांख्यिकी डिलाइट कंपनी के प्रतिनिधि तथा कृषि एवं अनुषांगिक विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।