ब्रेकिंग:

कृषि मंत्री की अध्यक्षता में 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी में प्राथमिक क्षेत्र की भागीदारी पर किया गया मंथन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में एक बैठक में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्राथमिक क्षेत्र की भागीदारी मुख्य रूप से कृषि तथा उसके अनुषांगिक विभागों द्वारा अभी तक प्राप्त की गई उपलब्धियों तथा भावी रणनीति पर गहन समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन, उत्पादकता तथा किसानों को उनके उत्पाद का अधिक मूल्य दिलाने के लिए विभागों द्वारा किए गए कार्यों तथा आगामी समय के लिए बनाई गई रणनीति पर चर्चा की गई। समीक्षा मुख्य रूप से कृषि, गन्ना, पशुपालन, मत्स्य, उद्यान विभाग पर केंद्रित रही। बैठक में मुख्य रूप से उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का उपयोग कर उत्पादन बढ़ाने, फसलवार उत्पादन तथा उत्पादकता के लक्ष्य को स्पष्ट करने तथा गुड़ का मानकीकरण करने जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, मुख्यमंत्री के सलाहकार द्वय अवनीश अवस्थी तथा केवी राजू, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव कृषि रवींद्र, निदेशक मंडी, निदेशक उद्यान, निदेशक कृषि, निदेशक सांख्यिकी डिलाइट कंपनी के प्रतिनिधि तथा कृषि एवं अनुषांगिक विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Loading...

Check Also

ऋतु रंग कला प्रदर्शनी 2025 को ग्रामोदय कैंपस में लोगों ने रुचि पूर्वक देखा, आज भी देखेंगे लोग..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com