
स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो 29 दिसंबर को नया स्मार्टफोन Vivo X60 Pro लॉन्च करने जा रही है। यह कंपनी के X50 Pro का सक्सेसर मॉडल होगा, जो बेहतक स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथथ आएगा। हाल ही में यह स्मार्टफोन चीन की TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नजर आया है, जिससे इसके अधिकतर स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हो गया है।
वेबसाइट लिस्टिंग की मानें तो, वीवो एक्स60 प्रो में 6.56 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो फुलएचडी+ रिजोल्यूशन वाला होगा। डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल डिजाइन दिया जाएगा। पीछे की तरफ रेक्टेंगल शेप वाला रियर कैमरा मिलेगा। दिखने में यह फोन काफी हद तक सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 सीरीज जैसा दिखाई देता है।
फोन दो वेरिएंट में आएगा, जिसमें 8 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन होगी। इसके साथ ही इसमें सैमसंग का Exynos 1080 प्रोसेसर मिल सकता है। लिस्टिंग से पता चलता है कि वीवो फोन में 4,200mAh की बैटरी मिलेगी। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, और दो 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। रिपोर्ट की मानें तो कैमरे में 5x ऑप्टिकल जूम और 60x डिजिटल जूम का फीचर मिलेगा। वीवो के इस फोन में X50 सीरीज की तरह गिंबल का फीचर भी दिया जा सकता है।