ब्रेकिंग:

कोरोना वायरस : सिडनी में हालात नहीं सुधरने पर मेलबर्न में होगा तीसरा टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट पर कोरोना के संभावित असर को देखते हुए मेलबोर्न को बैकअप स्थल के तौर पर रखा गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबोर्न में दूसरा टेस्ट मैच होना है जिसके बाद सात जनवरी से सिडनी में तीसरा टेस्ट खेला जाना है। लेकिन सिडनी में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इसके आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि वह अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मैच कराने पर प्रतिबद्ध है लेकिन स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए वह विक्टोरिया सरकार के साथ मेलबोर्न में तीसरा मैच कराने पर काम कर रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक होक्ली ने कहा कि इस बाबत अंतिम फैसला बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान लिया जाएगा।

सिडनी में मैच कराया जा सकता है कि नहीं इस पर भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया क्वींसलैंड सरकार के साथ चर्चा कर रहा है। होक्ली ने कहा, “हम अपना कार्यक्रम बनाए रखना चाहते हैं और खिलाड़ियों तथा अन्य लोगों की सुरक्षा को देखते हुए काम कर रहे हैं। अगर सिडनी में हालात सही नहीं रहते हैं तो हमारे पास लिए उपयुक्त योजना है और हम क्वींसलैंड सरकार के साथ चर्चा कर रहे हैं।”

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com