ब्रेकिंग:

प्रयागराज: इफको प्लांट में गैस रिसाव से दो अधिकारियों की मौत, 13 अस्पताल में भर्ती

अशाेक यादव, लखनऊ। प्रयागराज जिले के फूलपुर स्थित इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड के यूरिया प्लांट में अमोनिया गैस की पाइप लाइन में तकनीकी खराबी के कारण हुए गैस रिसाव से दो अधिकारियों की मृत्यु हो गई जबकि 13 कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात करीब 11 बजे फूलपुर स्थित इफको के यूरिया प्लांट में अमोनिया गैस पाइप में गड़बड़ी की वजह से गैस रिसाव होने लगा जिससे वहां अफरातफरी मच गयी और 15 कर्मचारी वहीं फंस गए और अचेत होकर गिरने लगे। उन्होंने बताया कि वहां मौजूद सहायक प्रबंधक (यूरिया) वी पी सिंह और सहायक प्रबंधक अभयनंदन कुमार ने गैस रिसाव रोकने का प्रयास किया लेकिन दोनों अधिकारी भी गैस के असर से अचेत हो गये और गंभीर रूप से झुलस गए।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गैस से प्रभावित सभी 15 कर्मचारियों को अस्पताल भेजा गया लेकिन दोनों अधिकारियों को नहीं बचाया जा सका। उन्होंने बताया कि अभी 13 लोगों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। रात को गैस रिसाव रोक दिया गया था। घटना की जांच की जा रही है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com