बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के उप जिला अधिकारी नवीन चंद्र ने बीकेटी क्षेत्र में कई गांव में अलाव की व्यवस्था करवाई है। योगी सरकार द्वारा दिए गए आदेश के अनुरूप उप जिला अधिकारी ने अमानीगंज, कठवारा में अलाव की व्यवस्था करवाई। जहां पर कई ग्रामवासी अलाव से हाथ सेंकते नजर आए। वहीं ग्राम कठवारा में शासन की मंशा के अनुरूप अलाव की व्यवस्था करवाई गई।
इसके साथ ही साथ एसडीएम नवीन चंद्र ने कई बुजुर्ग व्यक्तियों एवं महिलाओं को कंबल भी वितरण किए हैं। उप जिला अधिकारी लगातार कड़ाके की सर्दी के मौसम में बीकेटी क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर अलाव की व्यवस्था के साथ-साथ कंबल वितरण कर रहें।
वहीं क्षेत्र में लेखपालों की टीम गठित कर निर्देश भी दिए गए कि कड़ाके की ठंड से क्षेत्र में किसी भी बुजुर्ग की मौत न होने पाए। उप जिला अधिकारी नवीन चंद्र ने बताया कि बीकेटी के कई ग्रामों में अलाव की व्यवस्था करवाई गई है। सर्दी को देखते हुए कई बुजुर्ग व्यक्ति एवं महिलाओं को कंबल भी वितरण किए गए हैं।