अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सीएमओ कार्यालय से सम्बद्ध एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मौलश्री मेहता एवं लखनऊ के ही बलरामपुर अस्पताल के परामर्शदाता डा. विष्णुदेव प्रसाद समेत प्रदेश के 188 वरिष्ठ चिकित्सकों का सरकार ने तबादला कर दिया है।
प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के संयुक्त निदेशक ग्रेड के नवप्रोन्नत इन चिकित्साधिकारियों को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसमें डेढ़ दर्जन से अधिक ऐसे चिकित्सक हैं जो राजधानी लखनऊ में किसी न किसी जगह तैनात हैं और इनका तबादला लखनऊ के ही किसी दूसरे अस्पताल में या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के किसी कार्यालय में किया गया है।
इसी प्रकार से करीब दर्जन भर चिकित्सक ऐसे हैं जो या तो दूसरे जिले या लखनऊ के ही किसी अस्पताल या दूसरे कार्यालयों से लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों व कार्यालयों में तैनात किया गया है। स्थानान्तरित चिकित्सकों में दो दर्जन से अधिक डाक्टरों को विभिन्न जिलों के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है।