कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश इकाई के लिए एक महासचिव तथा दो सचिवों की शुक्रवार नियुक्ति की है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन तीनों पदों पर नियुक्त पदाधिकारियों के नामों को मंजूरी दी है।
उन्होंने बताया कि सैफ अली नकवी को प्रदेश कांग्रेस में महासचिव बनाया गया है जबकि श्री ज्ञानेश शुक्ला तथा अभिमन्यु सिंह को सचिव बनाया गया है। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के महासचिव बनाए गए सैफ अली नकवी पूर्व सांसद जफर अली नकवी के पुत्र हैं।