ब्रेकिंग:

उ.प्र. पंचायत चुनाव : ग्राम प्रधान इलेक्शन के लिए 6 दिसंबर को जारी होगी वोटर लिस्ट, जानें कब होगा अंतिम प्रकाशन

अशाेक यादव, लखनऊ। पंचायत चुनाव की तैयारियों में तेजी आई है। वोटर लिस्ट के मिलान का कार्य शुरू हो गया है। लेखपाल और पंचायत विभाग के अधिकारी वोटर लिस्ट के मिलान में जुटे हैं। 25 दिसंबर को प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। ग्राम पंचायत चुनाव का लेकर गांवों की राजनीति गरमाने लगी है। भावी उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए सक्रिय हो गए हैं।

पंचायत चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को दुरुस्त कराने के लिए आयोग के निर्देश पर एक अक्तूबर से पुनरीक्षण अभियान शुरू हुआ था। बीएलओ ने घर-घर जाकर ऐसे पात्रों को डाटा जुटाया है जो वोटर नहीं बन पाए हैं। उनके नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराए गए हैं।

मृतक वोटरों के नाम सूची से काटे गए हैं। छह दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। अंतिम प्रकाशन से पहले वोटर लिस्ट का मिलान कराया जा रहा है। कोई नाम छपने से छूट तो नहीं गया है। कलक्ट्रेट पर वोटर लिस्ट के मिलान का कार्य शुरू हो गया है।

इस कार्य में लेखपाल और ग्राम पंचायत विभाग के अधिकारी जुटे हैं। वोटर लिस्ट के अंतिम प्रकाशन के बाद जिन पात्रों के नाम छूट गए हैं वे 11 दिसंबर तक दावे आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। 29 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

इसके बाद ही पंचायत चुनाव होगा। 25 दिसंबर को प्रधानों के कार्यकाल को पांच वर्ष पूरे हो जाएंगे। कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। प्रधानों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पंचायत चुनाव तक ग्राम पंचायतों के कार्यों की देखरेख के लिए प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे। उधर, पंचायत चुनाव को लेकर गांवों की राजनीति गरमाने लगी है। भावी उम्मीदवार सक्रिय हो चुके हैं।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com