Breaking News

लखनऊ: गोपाष्टमी के अवसर पर गौ पूजन

अशाेक यादव, लखनऊ। लखनऊ के प्रांगण में 113 वां वर्ष का पूजन उत्सव किया गया .पूजन उत्सव का प्रारंभ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक , अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा , पार्टी उपाध्यक्ष संतोष सिंह व आयोजक अनुराग मिश्रा (पार्षद) द्वारा किया गया एवं गौपालकों को भी सम्मानित किया गया ।

पूजन के उपरान्त स्वतंत्र सिंह जी ने गौ सेवा की लोगों से अपील की कहा कि गाय पावनता की पोशक है हर घर की भाग्यविधाता है पशु मत समझो इसको गाय हर हिन्दू की माता है। कार्यक्रम की पूजा का कार्य महंत विशाल गौड़ व पंडित ईशान अवस्थी जी द्वारा विधि विधान से सम्पन्न कराया गया ।

प्रातः गौ साज सज्जा में लगभग 68 गायों ने भाग लिया , प्रतिभागियों को पुरुस्कार डा० उमंग खन्ना, मराठी समाज के अध्यक्ष उमेश पाटिल, आनंद रस्तोगी, जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के अनुराग दीक्षित व संजीव झिंगरन जी द्वारा किया गया।

शाम के समय मे गौशाले प्रांगण में महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन, मथुरा – वृन्दावन से आये हुए कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पुरुस्कार वितरण किया गया।

Loading...

Check Also

कश्मीर चुनाव : कौन किसकी बी टीम है ?

श्रीनगर / पुलवामा : 90 सीटों वाले राज्य जम्मू और कश्मीर के विधानसभा चुनावों में ...