ब्रेकिंग:

मध्य प्रदेश: 28 में से 27 सीटों का रुझान आया सामने, रुझानों में बीजेपी 17 तो कांग्रेस 10 सीटों पर आगे, डबरा से मंत्री इमरती देवी 323 वोटों से आगे

मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आज जारी होंगे। मतगणना केंद्रों पर वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई है। अभी तक 27 सीटों का रुझान सामने आ चुका है। इसमें बीजेपी को 17 सीटों पर बढ़त मिली है, वहीं कांग्रेस को 10 सीट पर बढ़त मिली है।

आपको बता दें कि ये अभी रुझान है, पल-पल में तस्वीर बदलती नजर आ सकती है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी। इन नतीजों से साबित होगा कि छह महीने पहले खोई सत्ता को कांग्रेस वापस पाने में कामयाब होगी, या फिर भाजपा अपनी सत्ता बचा पाएगी।

यही नहीं यह उपचुनाव कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए भी बहुत अहम हैं। 28 में से 16 सीटें सिंधिंया के प्रभाव वाले ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की हैं। मध्य प्रदेश में इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब 28 सीटों पर हुए उपचुनाव सत्ता का भविष्य तय करेंगे। मध्यप्रदेश के 19 जिलों में 28 विधानसभा क्षेत्रों में 3 नवंबर को हुए उप चुनाव के लिए मतगणना आज 8 बजे से शुरू होगी। 

 डबरा से मंत्री इमरती देवी 323 वोटों से आगे हैं। पहले राउंड की मतगणना लगभग पूरी हो चुकी है वहीं कमल नाथ के आइटम बयान के बाद सबसे ज्यादा हॉट सीट है डबरा। सुरखी सीट पर 3093 वोटों से पहले राउंड में गोविन्द सिंह राजपूत आगे हैं जबकि पहले राउंड के बाद ब्यावरा से बीजेपी उम्मीदवार नारायण सिंह पंवार 1000 वोट से आगे हैं। हाटपीपलिया के पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल 1171 वोटों से आगे हैं जबकि दिग्विजय सिंह के गढ़ राजगढ़ में भी कांग्रेस पीछे है।

  • देवास में काउंटिंग स्थल पर विवाद के बाद काउंटिंग रुकी, भाजपा जिलाध्यक्ष लेकर गए थे मोबाइल, कांग्रेस की आपत्ति के बाद रुकी मतगणना।
  • शुरुआती रुझान में सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से कैबिनेट मंत्री भाजपा उम्मीदवार हरदीपसिंह डंग अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के राकेश पाटीदार से तीसरे राउंड में 4098 मतों से आगे चल रहे है।
  • पूर्व CM कमलनाथ ने हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना की।
  • रुझानों में ग्वालियर सीट पर भाजपा से प्रद्युम्न सिंह आगे चल रहे हैं, डबरा से इमरती देवी आगे
  • रुझानों में सुवासरा सीट पर बीजेपी के हरदीप सिंह डंग आगे
  • रुझानों में बीजेपी की सुमित्रा कास्डेकर नेपानगर सीट से आगे चल रही हैं।
  • पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में, सांवेर से बीजेपी के तुलसी सिलावट आगे चल रहे हैं।
  • सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी। थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे।
  • 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के मतगणना केंद्रों पर वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई है।
  • बीजेपी को बहुमत का आंकड़ा पूरा करने के लिए 28 में से सिर्फ 8 विधायकों की ही जरूरत है।
  • तगणना केंद्रों पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम हैं। 
Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com