ब्रेकिंग:

राजकुमार राव के साथ ‘बधाई दो’ में नजर आएंगी भूमि पेडनेकर, जनवरी से शुरू होगी शूटिंग

अशाेक यादव, लखनऊ। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव सुपरहिट फिल्म ‘बधाई हो’ के सीक्वल ‘बधाई दो’ में काम करते नजर आ सकते हैं। आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म बधाई हो को प्रदर्शित हुए दो साल पूरे हो गये हैं। फिल्म का सीक्वल ‘बधाई दो’ बनाया जा रहा है।  फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में दिखाए देने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि सीक्वल फिल्म ‘बधाई दो’ की शूटिंग जनवरी 2021 में शुरू हो सकती है। फिल्म को साल 2020 के जून में ही शेट पर आना था, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने शेड्यूल खराब कर दिया। अब इसे अगले साल की शुरुआत में शुरू किया जाएगा।

निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी ने बताया, “मैं इस फ्रेंचाइज़ी से जुड़ने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। फैमिली कॉमेडी एक एवरग्रीन आइडिया है, जिस पर एक कम्पलिटी एंटरटेनमेंट बनाया जा सकता है, जिसका मजा पूरा परिवार ले सके। हमारा प्री- प्रोडक्शन काम पूरे स्विंग में चल रहा है।

हम इसे जनवरी से फिल्माना शुरू करेंगे।” बताया जा रहा है कि फिल्म में राजकुमार राव का किरदार एक दिल्ली के पुलिस वाले का है। जिसकी ड्यूटी महिला थाने में लगाई है। वहीं, भूमि पेडनकर पीटी टीचर की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं।

Loading...

Check Also

‘इश्क़ जबरिया’ की अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने किया खुलासा, लोग हमेशा करते हैं उनकी साड़ियों की तारीफ !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : साड़ी केवल एक वेशभूषा नहीं है, यह परंपरा, खूबसूरती …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com