अशाेक यादव, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बलिया की घटना की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि योगी सरकार को कानून व्यवस्था की बदतर हालत सुधारने पर ध्यान देना चाहिए।
मायावती ने ट्वीट किया “यूपी में बलिया की हुई घटना अति-चिन्ताजनक तथा अभी भी महिलाओं व बच्चियों पर आएदिन हो रहे उत्पीड़न आदि से यह स्पष्ट हो जाता है कि यहाँ कानून-व्यवस्था काफी दम तोड़ चुकी है। सरकार इस ओर ध्यान दे तो यह बेहतर होगा। बीएसपी की यह सलाह।”
गौरतलब है कि गुरूवार को बलिया में पुलिस की मौजूदगी में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सिलसिले में पुलिस प्रशासन के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।