ब्रेकिंग:

बलिया हत्याकांड पर अखिलेश का योगी सरकार पर तंज, क्या आरोपी धीरेंद्र की गाड़ी पलटेगी

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी के बलिया में अधिकारियों के सामने हुई हत्या पर सियासत तेज हो गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार तंज कसा है।

अखिलेश ने आरोपी  सत्ताधारी दल से जुड़े होने पर सवाल उठाया।

अखिलेश ने कहा  कि एनकाउंटर वाली सरकार क्या आरोपी धीरेंद्र सिंह की गाड़ी भी पलटाती है या नहीं।

वहीं इससे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने भी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बलिया मामले शुक्रवार सुबह  ट्वीट कर कहा, ‘बलिया में सत्ताधारी भाजपा के एक नेता के, एसडीएम और सीओ के सामने खुलेआम, एक युवक की हत्या कर फरार हो जाने से उप्र में कानून व्यवस्था का सच सामने आ गया है।

अब देखें क्या एनकाउंटरवाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी भी पलटाती है या नहीं।’

किसानों, नौजवानों के प्रति दमनकारी नीतियों पर उतर आई है भाजपा सरकार : अखिलेश यादव

इससे पहले इसी मामले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सुबह ट्वीट कर लिखा कि  ‘यूपी में बलिया की हुई घटना अति-चिन्ताजनक तथा अभी भी महिलाओं व बच्चियों पर आयेदिन हो रहे उत्पीड़न आदि से यह स्पष्ट हो जाता है कि यहां कानून-व्यवस्था काफी दम तोड़ चुकी है।

सरकार इस ओर ध्यान दे तो यह बेहतर होगा। बीएसपी की यह सलाह।

रेवती क्षेत्र के ग्राम सभा दुर्जनपुर व हनुमानगंज की दो दुकानों के आवंटन के लिये गुरुवार दोपहर में पंचायत भवन में खुली बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में एसडीएम बैरिया सुरेश पाल, सीओ बैरिया चंद्रकेश सिंह, बीडीओ बैरिया गजेन्द्र प्रताप सिंह के साथ ही रेवती थाने की पुलिस फोर्स मौजूद थी।

बैठक के दौरान दुर्जनपुर की दुकान पर सहमति नहीं बनी।

बाद में वोटिंग कराने का निर्णय हुआ तो हंगामा शुरू हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हंगामा होते ही अधिकारियों ने बैठक स्थगित कर दी और जाने लगे।

हालांकि इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी।

बैठक स्थगित होने के बाद दोनों पक्षों में मारपीट  शुरू हो गई।

मारपीट के दौरान एक पक्ष के पूर्व फौजी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने गोली चला दी जिससे दूसरे पक्ष के जयप्रकाश उर्फ गामा पाल  (46)निवासी दुर्जनपुर घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि जयप्रकाश को चार गोली लगी थी।

Loading...

Check Also

मंत्री जयवीर सिंह एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का जायजा लिया

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ / प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com