अशाेक यादव, लखनऊ। मजबूत वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को भी गुलजार रहा। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 400 अंकों की छलांग लगाकर 39,375 पर चला गया और निफ्टी भी 11,600 के ऊपर तक उछला।
सुबह 9.33 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 271.46 अंकों यानी 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 39,245.16 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 82.50 अंकों की बढ़त के साथ 11,585.85 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 362.64 अंकों की तेजी के साथ 39,336.34 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 39,374.57 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,191.10 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र के मुकाबले 100.10 अंकों की तेजी के साथ 11,603.45 पर खुला और 11,615.30 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,587.95 रहा।
बाजार के जानकार बताते हैं कि अमेरिकी शेयर बाजार में आई जबरदस्त उछाल से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है। कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर इलाज के लिए अस्पताल गए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अस्पताल से व्हाइट हाउस लौटने की खबर से अमेरिकी बाजार में तेजी आई।