Breaking News

हाथरस की घटना के विरोध में विधानसभा के सामने कचरा कर जमकर प्रदर्शन

अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश की बेटियों के प्रति हो रहे दुराचार से पूरा देश रोष में है महिलाओं पर हो रही हैवानियत रुकने का नाम नहीं ले रही और हैवान अभी तक आजाद हैं हाथरस कांड के खिलाफ शहर-शहर गुस्सा सड़कों पर दिखाई दे रहा है 

हाथरस से लेकर कोलकाता और मुरादाबाद से कानपुर और अब लखनऊ तक लोगों ने इस वारदात के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही हत्यारों और दुराचारों के फांसी देने की मांग की है

हाथरस घटना, बलरामपुर रेप केस आदि ने महिलाओं का जीना मुश्किल कर दिया है ऐसे में देश के हर व्यक्ति आक्रोशित है। हाथरस की घटना के विरोध में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के सामने कूड़ा फैला कर प्रदर्शन किया 

शनिवार सुबह करीब 5 बजे ही भीम आर्मी जिलाध्यक्ष अनिकेत धानुक और उसके साथी विधानसभा के सामने पहुंच कर ‘बहनों के हत्यारों को फांसी दो’ के नारे लगा कर प्रदर्शन किया पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर अनिकेत धानुक और उसके साथी को हिरासत में ले लिया है

Loading...

Check Also

वाराणसी मंडल अपने सम्मानित रेल उपभोक्ताओं को दिन-प्रतिदिन बेहतर यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक(वाणिज्य) शेख रहमान के नेतृत्व में ...