
अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बसाने की योजना पर सियासत तेज हो गई है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने को लेकर कदम आगे बढ़ा दिए हैं।
मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों से इस सिलसिले में मुलाकात की। इस मुलाकात के इतर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है।
अखिलेश यादव का ये ट्वीट तब सामने आया है, जब मुख्यमंत्री आवास में मंगलवार को ही बैठक हो रही है। योगी आदित्यनाथ की अगुवाई की बैठक में राजू श्रीवास्तव, अनूप जलोटा, मधुर भंडारकर, अनुपम खेर समेत कई अन्य बड़ी बॉलीवुड की हस्तियां शामिल हुईं।
आज की इस अहम बैठक में रजनीकांत से लेकर बॉलीवुड के कई नामी चेहरे जुड़े। मुख्यमंत्री योगी ने करीब 25 हस्तियों को पत्र लिखकर आमंत्रित किया था। इसमें रजनीकांत और उनकी बेटी सौंदर्या भी VC के ज़रिये शामिल होंगी।
फिल्म निर्माता सुभाष घई, डेविड धवन, नितिन देसाई, अशोक पंडित, विवेक अग्निहोत्री, भूषण कुमार, मनोज मुंतज़िर, मधुर भंडारकर, परेश रावल, अनुपम खेर, उदित नारायण, अनूप जलोटा, कैलाश खेर, राजू श्रीवास्तव जैसी हस्तियां भी मौजूद रहे।