ब्रेकिंग:

किसान, कृषि सुधार विधेयक के संबंध में फैलाई जा रही अफवाहों से बचें: केशव मौर्य

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किसानों से कृषि सुधार विधेयक के संबंध में फैलाई जारी रही अफवाहों से बचने का आग्रह करते हुए कहा कि इस विधेयक के आ जाने से किसानों के पास बहुत सारे विकल्प उपलब्ध होगें।

उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) प्रणाली जारी रहेगी। ये विधेयक किसानों के पास उपलब्ध विकल्पों की संख्या में वृद्धि करते है। किसान खाद्य उत्पाद कंपनियों के साथ अपनी उपज के लिये सीधे समझौते कर सकते है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खरीददार फसल की अच्छी उपज के आवश्यक साधन या इनपुूट प्रदान करने के लिये जिम्मेदार होगा। खरीददार द्वारा उचित कृषि मशीनरी और उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी। उसे किसान को तकनीकी की मार्गदर्शन और सलाह भी उपलब्ध करानी होगी।

केशव मौर्य ने सोमवार को ट्वीटकर कहा “कृषि सुधार विधेयक 2020 के संबंध में फैलाई जा रही अफवाहों से बचें। ये विधेयक किसानों के पास उपलब्ध विकल्पों की संख्या में वृद्धि करते हैं। किसान खाद्य उत्पाद कंपनियों के साथ अपनी उपज के लिए सीधे समझौते कर सकेंगे। ” उन्होंने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे है कि ये विधेयक किसान विरोधी है और उन्हें कोई सुरक्षा प्रदान नही करता है।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com