ब्रेकिंग:

पिछले 24 घंटे में भारत में आए 92 हजार से अधिक नए मामले, 1136 संक्रमितों की मौत

अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से अमेरिका के बाद भारत दूसरा दुनिया का सबसे प्रभावित देश है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 92,071 नए मामले सामने आए हैं।

इससे पहले 11 सितंबर को रिकॉर्ड 97,570 संक्रमण के मामले दर्ज हुए थे। वहीं 24 घंटे में 1136 लोगों की जान चली गई है। देश में दो सितंबर से लगातार हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 48 लाख पार पहुंच गई है। दुनिया में अभी संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में है। लेकिन हर दिन अमेरिका से कई गुना कोरोना मामले भारत में मिल रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ जरूर रही है लेकिन इससे कहीं ज्यादा लोग ठीक भी हो रहे हैं अभी कोरोना के 10 लाख 10 हजार 824 एक्टिव केस है। जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 86 हजार 752 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 43 लाख 3 हजार 43 लोग रिकवर हो चुके हैं।

राहत की बात करें तो मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.64% हो गई। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 21% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 78% हो गई है। भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।

वहीं ICMR के मुताबिक, 13 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 5 करोड़ 72 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई। पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है. कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं।

Loading...

Check Also

यूपी एनसीसी वर्ष 1857 में शहीद सैनिकों एवं नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए चलाएगा साइकिल अभियान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय गणतंत्र के 75वें वर्ष में, यूपी एनसीसी निदेशालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com