ब्रेकिंग:

लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र नेता अमन बाजपेई की लखीमपुर में गोली मारकर हत्या

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में गोला कस्बे में गुरुवार देर रात लखनऊ विश्वविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता की उत्तर प्रदेश में गोली मारकर हत्या कर दी। अमन बाजपेई पुत्र विजय बाजपेई इन दिनों अपने घर गोला कस्बे में थे।

वह लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता थे, और छुट्टियों पर अपने घर गोला गए हुए थे। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के बाद अमन को गोली मारी गई है।

अमन का घर गोला के लक्ष्मी नगर कॉलोनी इलाके में है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात उनके परिवार का झगड़ा हो गया। यह झगड़ा उनके रिश्तेदारों से ही हुआ था। झगड़े के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि उनके रिश्तेदारों ने सामने से ताबड़तोड़ गोलियां चली दीं।
अमन के सीने और पेट में कई गोलियां लगीं।

गोलियां बरसाने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घरवाले अमन को नजदीकी सामुदायिक केंद्र ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अमन का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। अभी परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

बताा दें, अमन खुद भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व नगर संयोजक रह चुके थे। अभी अमन लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी कर रहा था। इसके अलावा एबीवीपी के लिए काम करते थे।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com