
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते मंगलवार को दिन दहाड़े हत्या कर ज्वेलरी की दुकान लूटने की दहशत से अभी लोग उबर भी नहीं पाये थे कि लुटेरों ने शुक्रवार को अलीगढ़ में तमंचे के बल पर फिर एक खौफनाक घटना को अंजाम दिया। मेरठ सिटी के मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर 2 में अमन के ज्वेलरी शोरूम पर दोपहर करीब 1 बजे नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि अमन जैन के ज्वैलरी शोरुम पर हुई लूट और हत्या को दो बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था।
तीन नौजवान बड़े स्टाइल से दिन दहाड़े ज्वेलरी की दुकान लूट लिया।
इस घटना से लोग इतने भयभीत थे कि किसी ने लुटेरों का कोई प्रतिरोध नहीं किया, वह लूट कर असलहा लहराते चले गये।
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है।
घटना से आसपास के इलाके मेंं खलबली मच गई जानकारी मिलने पर अनेक लोग मौके पर आ गये।
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर आईजी पीयूष मोर्डिया समेत तमाम आला अधिकारी पहुंच गए हैं।
पुलिस छानबीन में जुट गई है।
गाजियाबाद: बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने युवक को घेरकर मारी गोली, मौत
अलीगढ़ में बन्नादेवी क्षेत्र के खैर रोड स्थित सुंदर ज्वेलर्स के यहां दिनदहाड़े तीन बाइक सवार बदमाश फिल्मी स्टाइल में पिस्टल दिखाकर करीब लाखो का सोना और हजारो रुपये की नकदी लूट ले गये। तीन दिन पहले मंगलवार को मेरठ में दिनदहाड़े बेखौफ बदमाश एक ज्वैलर्स की दुकान में घुस गए और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
घटना का विरोध करने पर ज्वेलर्स की गोली मार कर हत्या कर दी।
इसके बाद बदमाश करीब 10 लाख रुपए नगद और 5 किलो चांदी लूट ले गये।
लूटपाट का विरोध करने पर अमन को गोली मार दी और ज्वैलरी लूटकर बदमाश फरार हो गए।
जिसके बाद घायल अमन को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।