
अशाेक यादव, लखनऊ। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार पर निशाना साधा है।
दरअसल उन्होंने कंगना रनौत मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जो काम करना चाहिए, वो तो महाराष्ट्र सरकार कर नहीं पाई।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, कि लगता है कि महाराष्ट्र सरकार की लड़ाई कोरोना वायरस से नहीं बल्कि कंगना से है।
एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में लोग कोरोना से मर रहे हैं लेकिन इस बात की चिंता महाराष्ट्र सरकार को नहीं है।
अगर महाराष्ट्र सरकार इसकी आधी ताकत भी कोरोना से लड़ने में लगा दे, तो शायद हम लोगों की जान बचा सकें।
कंगना का मुद्दा महाराष्ट्र सरकार ने ही बड़ा किया, उसका घर तोड़ा, बयानबाजी की कि उसे मुंबई नहीं आना चाहिए।
कंगना कोई राष्ट्रीय नेता नहीं थीं।
फडणवीस ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार को कंगना से ज्यादा कोरोना पर ध्यान देना चाहिए।
सरकार दाउद का घर क्यों नहीं तोड़ रही है और कंगना का घर तोड़ने चली जाती है।
वहीं ड्रग्स मामले को लेकर फडणवीस ने कहा है कि इस मामले को लेकर अभी जांच की जा रही है।
मामला भी अभी कोर्ट में है, इसलिए अभी इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अब इस मामले को जड़ से समाप्त कर देना चाहिए।