अशाेक यादव, लखनऊ। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है।
इस दिन खास बनाने के लिए मध्य प्रदेश बीजेपी ने खास तैयारी की है।
पीएम मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इसे सेवा सप्ताह के तौर पर मनाएगी।
14 से 20 सितम्बर तक विभिन्न सेवा कार्यों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 70 खास कार्यक्रम किये जाएंगे।
पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के प्रभारी और महासचिव अरुण सिंह ने इस संबंध में विभिन्न राज्यों की इकाइयों को सर्कुलर भेजा है।
इस सप्ताह हर मंडल में 70 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का वितरण,
70 गरीब भाइयों-बहनों को चश्मे का
वितरण,70 गरीब बस्तियों एवं अस्पतालों में फल वितरण,
70 कोरोना संक्रमितों को प्लाज्मा डोनेशन,
प्रदेश में युवा मोर्चा द्वारा 70 रक्तदान शिविरों का आयोजन,
प्रत्येक बूथ स्तर पर 70 पौधों का रोपण एवं उनके संरक्षण का संकल्प लिया जाएगा।
इसके अलावा सेवा सप्ताह के दौरान प्रत्येक जिले के 70 गांवों में बीजेपी की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
पीएम मोदी द्वारा लॉन्च की गई पहल के अनुरूप सिंगल-यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का संकल्प लिया जाएगा।
17 सितंबर को ‘जीवन और मिशन’ विषय पर वेबिनार के माध्यम से 70 वर्चुअल कॉन्फेंस का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए ‘शानदार काम’ और उनके व्यक्तिगत जीवन के विभिन्न पहलुओं पर 70 स्लाइड्स की एक प्रदर्शनी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदर्शित करेगी।