राहुल यादव, लखनऊ। लखनऊ मेट्रो ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से लेकर मुंशीपुलिया तक संपूर्ण उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर पर मेट्रो सेवाएं सात सितंबर से फिर शुरू की हैं और मौजूदा दौर में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी ज़रूरी इंतज़ाम भी पुख़्ता हैं। लखनऊ मेट्रो के सभी स्टेशनों और ट्रेनों में मौजूद सुनियोजित सुरक्षा व्यवस्थाओं के बल पर यात्रियों का लखनऊ मेट्रो पर भरोसा और भी मज़बूत होता नज़र आ रहा है। राइडरशिप के आंकड़ों में धीरे-धीरे इज़ाफ़ा हो रहा है और शहरवासी शहर में यात्रा करने के लिए सार्वजनिक यातायात के अन्य साधनों के अपेक्षा लखनऊ मेट्रो की सुरक्षित, सुविधाजनक और कॉन्टैक्ट-लेस यात्रा का चुनाव कर रहे हैं।
लोगों के इस भरोसे के पीछे, लखनऊ मेट्रो के स्टेशनों और ट्रेनों में मौजूद सोशल डिस्टेन्सिंग के लिए गई मार्किंग की व्यवस्था की अहम भूमिका है। स्टेशनों में यात्रियों के जमा होने वाले सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेन्सिंग के लिए मार्किंग मौजूद है, जिससे सभी यात्रियों को एक-दूसरे से शारीरिक दूरी बनाए रखने में मदद मिलती है।
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक, कुमार केशव का कहना है, “यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा हमारे लिए सर्वोपरि है और मेट्रो के संचालन और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में यात्रियों का पूरा सहयोग भी मिल रहा है। यात्रियों को एक सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए हमने मेट्रो तंत्र में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। लखनऊ मेट्रो ने सोशल डिस्टेन्सिंग, स्वच्छता और सैनिटाइज़ेशन पर विशेष ध्यान देते हुए, यात्रियों को एक पूर्णतयः कॉन्टैक्ट-लेस और कैशलेस यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए सभी ज़रूरी इंतज़ाम किए हैं।”
ऐसे हो रहा है सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन
स्टेशन के अंदर ऐसे स्थान, जहां यात्रियों को लाइन में खड़े होना पड़ता है जैसे कि टिकट काउंटर्स (टीओएम), टिकट वेंडिंग मशीन (टीवीएम), सुरक्षा जांच पॉइंट और प्रवेश-निकास द्वार; सभी जगहों पर यात्रियों की सोशल डिस्टेन्सिंग बनाए रखने में मदद करने के लिए पीले रंग के स्टीकर्स के साथ मार्किंग की गई है।
मेट्रो ट्रेनों के अंदर दो यात्री एक सीट छोड़कर बैठें, यह सुनिश्चित करने के लिए ट्रेन की सीटों पर स्टीकर्स लगाए गए हैं।
स्टेशनों में लगी लिफ़्ट्स के फ़्लोर पर भी स्टीकर्स लगाए गए हैं ताकि एकबार में लिफ़्ट में सिर्फ़ दो ही यात्री चढ़ें और लिफ़्ट्स के अंदर भी सोशल-डिस्टेन्सिंग बनाए रखें।
सुरक्षा जांच के दौरान, सुरक्षा कर्मचारी और यात्री के बीच पर्याप्त दूरी बनी रहे, यह सुनिश्चत करने के लिए लखनऊ मेट्रो ने सभी स्टेशनों पर लंबे हैंडल वाले जांच उपकरणों की व्यवस्था की है। इससे यात्रियों को कॉन्टैक्ट-लेस सुरक्षा जांच की सहूलियत मिलेगी।
सुरक्षा जांच के दौरान यात्रियों से उचित दूरी बनाए रखने और कॉन्टैक्ट-लेस जांच संबंध में नियमितरूप से सभी सुरक्षा कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए एक विस्तृत बिज़नेस कॉन्टिन्युटी प्लान तैयार किया है। यह दस्तावेज़ लोगों के साथ ऑनलाइन माध्यम से साझा किया जा रहा है ताकि उन्हें इस बात की पूरी जानकारी उपलब्ध हो सके कि लखनऊ मेट्रो के तंत्र के अंदर उनकी सुरक्षा हेतु सभी ज़रूरी इंतज़ाम किए गए हैं, जो लखनऊ मेट्रो को शहर में यात्रा करने के लिए यातायात के किसी भी अन्य सार्वजनिक साधन से अधिक सुरक्षित बनाते हैं।