Breaking News

संजय राउत से पंगा लेना पड़ा भारी, अब कंगना रनौत के ऑफिस को बीएमसी ने किया सील

अशाेक यादव, लखनऊ। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को महाराष्ट्र सरकार से पंगा लेना अब भारी पड़ गया है। दरअसल शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ बयानबाजी और मुंबई पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाने की वजह से अब कंगना मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं।

दरअसल बीएमसी ने कंगना रनौत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है और उनके मुंबई ऑफिस को सील कर दिया है।

दरअसल म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई का आरोप है कि

कंगना के ऑफिस के निर्माण में नियमों का उल्लंघन किया गया है।

जिसकी वजह से अब ऑफिस के बाहर स्टॉप वर्क का नोटिस चिपका दिया गया है।

वहीं दूसरी ओर बीते सोमवार को कंगना ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उनके मुंबई ऑफिस में बीएमसी की टीम पहुंच गई है और वे इसे गिराने की तैयारी कर रहे हैं।

3,000 से अधिक समूहों की महिलाएं बनेंगी उद्यमी : योगी आदित्यनाथ

वहीं बीएमसी सोर्स के मुताबिक टीम कुछ दिन में रिपोर्ट तैयार कर लेगी और उसके आधार पर ही आगे का एक्शन लिया जाएगा।

मामले को लेकर डेप्युटी म्युनिसिपल कमिश्नर का कहना है कि

वहां जाना अवैध निर्माण की जांच करने की एक नियमित प्रक्रिया के तहत किया गया था।

उस इलाके के कई और रो हाउसेज को देखा गया है।

रेकॉर्ड के मुताबिक कंगना का ऑफिस रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी है

और वह ये कन्फर्म करना चाहते थे कि इसमें कोई बदलाव तो नहीं किए गए हैं।

इसके साथ ही अपने नोटिस में बीएमसी की ओर से कंगना के ऑफिस में कई अवैध निर्माणों को गिनाया गया है।

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद से ही कंगना रनौत

और शिवसेना नेता संजय राउत तू-तू मैं-मैं का सिलसिला जारी हो गया था।

इसके अलावा आपको बता दें कि 9 सितंबर को मुंबई पहुंचने वाली कंगना रनौत को बीएमसी क्वारंटीन भी करेगा।

अगर वह 7 दिनों से ज्यादा समय के लिए मुंबई आती हैं।

Loading...

Check Also

सुप्रीम कोर्ट ने उप्र मुख्यमंत्री योगी द्वारा शुरू बीजेपी शासित राज्यों में बुलडोज़र संस्कृति पर लगाई रोक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : सरकार के बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट से ...