ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा कोरोना, 5649 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

अशाेक यादव, लखनऊ।

उत्तर प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 1,30,464 सैम्पलों की जांच की गई जिसमें 5649 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

प्रदेश में अब तक 66,31,318 सैम्पल की जांच की जा चुकी है और इनमें से कोरोना के 62144 एक्टिव मामले हैं। 

राज्य सरकार के अनुसार प्रदेश के कन्टेनमेंट जोन में अब तक 89,57,436 लोगों को चिन्हित किया गया है।

इन कन्टेनमेंट जोन में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 47,288 तथा इन्टीट्यूशल क्वारंटीन किए गए लोगों की संख्या 33,936 हो गई है।    

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

रविवार को एक दिन में 1,30,464 सैम्पल की जांच की गई। 

होम आइसोलेशन में 32,724 लोग हैं जो कुल संक्रमितों की संख्या का 52.65 प्रतिशत है।

1 से 6 सितम्बर के बीच रेपिड टेस्ट के पॉजटिविटी रेट 3.7 प्रतिशत है.

ट्रुनेट से की जा रही जांच का पॉजटिविटी रेट 15.4 प्रतिशत है।

वहीं आरटीपीसीआर से की जा रही जांच का पॉजटिविटी रेट 5.4 प्रतिशत है।

प्रसाद ने बताया कि बच्चों के लिए दो तरह की टीकाकरण की वैक्सीन आ गई है।

रोटा वायरस वैक्सीन एवं न्यूमोंकोकल वैक्सीन।

प्रदेश के सभी सरकारी चिकित्सालयों में बच्चों के टीकाकरण के लिए इस वर्ष निशुल्क उपलब्ध है।

उन्होंनें लोगों से अपील की कि ई-संजीवनी पोर्टल का प्रयोग करके डॉक्टरों की चिकित्सीय परामर्श अवश्य लें। 

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com