ब्रेकिंग:

तीन साल की हुई अपनी मेट्रो, कोरोना योद्धाओं को मिला सम्मान

राहुल यादव, लखनऊ : यूपीएमआरसी ने आज लखनऊ मेट्रो सेवाओं के वाणिज्यिक संचालन के सफल शुरुआत के 03 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में आज मेट्रो दिवस -2020 मनाया । तीसरी वर्षगांठ का आयोजन कोरोना महामारी को देखते हुए सामान्य रूप से ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो डिपो में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रशिक्षण के सभागार में किया गया ।  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने सभी को मेट्रो दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाये दी ।

सर्वश्रेष्ठ मेट्रो प्रोजेक्ट स्टाफ श्रेणी में एमडी का स्वर्ण पदक  आदर्श कुमार सिंह , सहायक इंजीनियर को प्रदान किया गया। वहीं रजत पदक ० आशीष कुमार , सहायक अभियंता को दिया गया । इसी प्रकार , सर्वश्रेष्ठ संचालन और रोलिंग स्टॉक श्रेणी में एमडी के स्वर्ण पदक से ० मनीष कुमार सोनकर , वरिष्ठ पर्यवेक्षक , संचालन को सम्मानित किया गया व रजत पदक से . राजू कुमार भारतीय , वरिष्ठ खंड अभियंता ( रोलिंग स्टॉक ) को प्राप्त हुआ । अनुरक्षण श्रेणी में स्वर्ण पदक संदीप सिंह , कनिष्ठ अभियन्ता , संकर्षण को मिला वहीं रजत पदक ० उज्ज्वल श्रीवास्तव , वरिष्ठ खंड अभियंता , संकेतन ( सिग्नलिंग ) को प्राप्त हुआ । 


वर्ष 2019 -20 के लिए सर्वश्रेष्ठ अनुरक्षित मेट्रो स्टेशन का पुरस्कार ‘ मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन ‘ को मिला । एमडी के स्वर्ण पदक और एमडी के रजत पदक के साथ – साथ सभी स्वर्ण पदक विजयता को 5,000 व रजत पदक विजयता को 3,000 रुपये का नकद पुरस्कार भी मिला। वहीं दूसरी तरफ मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिला । इसके अलावा , उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी असाधारण कर्त्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए , सभी के लिए एक मिसाल कायम की । 


जिसके नाम हैं :  प्रभात कुमार सहायक मुख्य नियंत्रक विजय कुमार मिश्रा, मुख्य नियंत्रक  प्रवीण मौर्य , स्टेशन कंट्रोलर  रामजी यादव , ट्रेन ऑपरेटर  दिनेश कुमार प्रसाद , ट्रेन ऑपरेटर अंकुर गुप्ता , डिपो कंट्रोलर  अंकुर मलिक , ग्राहक संबंध सहायक अमित गौतम , जेई , पीवे राम लखन पंडित , मेंटेनर , पीवे पंकज कुमार , एसएसई वर्क्स आदित्य कुमार शर्मा , जेई , इलेक्ट्रिकल हर्षित श्रीवास्तव , जेई , इलेक्ट्रिकल काजी अंकित आलम , जेई , इलेक्ट्रिकल प्रदीप सिंह , जेई, इलेक्ट्रिकल  सुमित केसरवानी , जेई , इलेक्ट्रिकल गौरव शर्मा , जेई , रोलिंग स्टॉक नीतीश कुमार शर्मा , जेई , रोलिंग स्टॉक बृजेश सिंह , जेई , एएफसी  पंकज कुमार , एसई , टेलीकॉम सूर्यकांत , जेई , सिग्नलिंग।

लखनऊ मेट्रो की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर कुमार केशव ने सभी मेट्रो कर्मियों को शुभकामनाये देते हुए कहा, कोरोना महामारी एक अभूतपूर्व समय है ।

फिर भी, संकट ने हमारे मनोबल को नहीं हिलाया और उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लगातार सुगमता और परेशानी से मुक्त संचालन के लिए प्रतिबद्ध है ।

एडॉप्ट मेट्रो विद सोशल डिस्टेंसिंग वह मंत्र है जो हमें इस महामारी के बाद के परिदृश्य में प्रेरित करता रहेगा । 

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com