ब्रेकिंग:

देश में कोरोना केस का आंकड़ा 39 लाख पार, 24 घंटे में 83,341 नए केस

अशाेक यादव, लखनऊ। भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने की बजाय बढ़ती ही जा रही है। सितंबर में कोरोना वायरस और भी कहर मचा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 83 हजार से अधिक केस सामने आए, जिससे कोरोना वायरस के मामलों का कुल आंकड़ा 39 लाख पार कर गया है।

इसके अलावा, कोरोना वायरस से मौतों की संख्या भी 68,472 पहुंच चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 83,341 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं, वहीं  1,096 मरीजों की मौत हो गई है।

फिलहाल, देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 39,36,748 हैं।

जिनमें से 8,31,124 एक्टिव केस हैं और 30,37,152 रिकवर होने वालों की संख्या है।

वहीं कोरोना टेस्ट की बात करें तो 3 सितंबर को 11,69,765 कोरोना सैंपल की जांच हुई।

अब तक 4,66,79,145 टेस्ट हुए।

देश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 83,883 नए संक्रमित मिले।

इसी के साथ गुरुवार को कुल मामलों की संख्या 38 लाख को पार कर गई।

साथ ही देश में बुधवार को एक दिन में रिकॉर्ड 11.70 लाख नमूनों की जांच की गई।

वहीं, एक दिन में रिकॉर्ड 68,584 मरीज स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।

इस तरह से कोरोना ने एक दिन में तीन-तीन रिकॉर्ड बनाए।

मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 77.09 प्रतिशत है।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com