राहुल यादव, लखनऊ। प्रयागराज मंडल नए नए प्रयासों से अपनी आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। प्रयागराज मंडल के जन संपर्क अधिकारी केेेशव त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज मंडल के दादरी स्थित इनलैंड कंटेनर डिपो से बांग्लादेश के लिए एक नई गुड्स ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया गया। यह गाड़ी दोपहर 1:10 पर कंटेनर डिपो से रवाना हुई। 25 वैगन वाली इस मालगाड़ी में न्यू हॉलैंड कंपनी के 100 ट्रैक्टर बांग्लादेश को निर्यात किए जा रहे हैं। इस मालगाड़ी से मंडल को रु. 1768150/- की आय हुई है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंशू पाण्डेय ने कहा कि मंडल को यह लदान स्थायी रूप से प्राप्त होगा एवं प्रति माह दो रेक का लदान संभावित है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है जब इनलैंड कंटेनर डिपो दादरी से बांग्लादेश के लिए ट्रैक्टर निर्यात किए जा रहे हैं। यह न सिर्फ भारतीय रेलवे बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
बांग्लादेश के लिए गुड्स ट्रेन सेवा शुरू
Loading...